कटक. कटक शहर के चार प्रमुख सब्जी बाजारों का स्थानांतरण किया गया है. सोशल डिस्टांसिंग को ध्यान में रखकर कमिश्नरेट पुलिस ने इन बाजारों का स्थानांतरण किया है. कमिश्नरेट पुलिस के निर्णय के अनुसार, नया सड़क पर लगने वाला मार्केट अब शिशु भवन के सामने रिंग रोड स्थानांतरित किया गया है. कृषक बाजार में बैठने वाले सब्जी मार्केट को अश्विनी अस्पताल के पास चार लेन में स्थानांतरित किया गया है. नया बाजार सब्जी मार्केट टीओपी के पास मैदान में स्थानांतरित किया गया है. छत्रबाजार सब्जी मार्केट खान नगर के पास मैदान में स्थानांतरित किया गया है.
Check Also
भुवनेश्वर में होगा पथ उत्सव का मेगा विंटर एडिशन
बीएमसी तीनों जोन में आयोजित करेगी भुवनेश्वर। भुवनेश्वर एक बार फिर रंगीन और …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
