-
नौ प्रवेश पथों को प्रशासन से किया सील
-
इलाके में किसी के आने-जाने पर लगी रोक
-
500 परिवारों के स्वास्थ्य की स्थिति का लिया जायेगा जायजा
-
भद्रक के चरंपा व एरेंई पंचायत कंटेनमेंट जोन हटाया गया
भुवनेश्वर. बालेश्वर जिले में पहला कोरोना मामला सामने आने के बाद आज जिला प्रशासन ने रविवार को शहर के तीन वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के साथ-साथ उन्हें सील कर दिया है. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, 29 नंबर वार्ड को पूर्ण रुप से तथा इससे सटे हुए 18 व 28 नंबर वार्ड के कुछ हिस्सों को भी कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है. यहां जाने के नौ प्रवेश पथों को प्रशासन से सील कर दिया है.
अब इन कंटेनमेंट जोन के इलाकों से कोई व्यक्ति बाहर नहीं आ सकता और न ही कोई बाहर का व्यक्ति इसके अंदर जा सकता है. इसके बाद इस इलाके में रहने वाले 500 परिवारों के घर-घर जाकर स्वास्थ्य की स्थिति का जायजा लिया जायेगा और आवश्यक होने पर उनका स्वाब लिया जाएगा. संक्रमित व्यक्ति के परिजन व उनके संपर्क में आने वाले लोगों के नमूने लिये जा रहे हैं. आगामी सात दिनों तक इन इलाकों को कंटेनमेंट जोन रहेगा. प्रशासन द्रारा आवश्यक सामग्री यहां लोगों क लिए उपलब्ध करायी जाएगी.
इधर, भद्रक जिला के चरंपा व एरेंई पंचायत को कंटेनमेंट जोन मुक्त घोषित कर दिया गया है. भद्रक के जिलाधिकारी ज्ञान रंजन दास ने ट्विट कर यह जानकारी दी. उन्होंने स्पष्ट किया है कि इसके बावजूद लाकडाउन पूर्व की भांति जारी रहेगी. उल्लेखनीय है कि भद्रक में तीन कोरोना के मरीज पाये जाने के बाद प्रशासन ने गत छह अप्रैल को तीन इलाकों को कंटेनमेंट जोन के रुप में घोषित किया था. 15 अप्रैल को भद्रक के पुराना बाजार इलाके को कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया था. इसके बाद आज दो अन्य इलाकों को कंटेनमेंट मुक्त घोषित किया गया है.