-
लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए अखिलेश्वर सिंह ने किया रक्तदान
-
कई पुलिस अधिकारियों ने भी किया रक्तदान
साभार : शैलेश कुमार वर्मा
कटक. कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में जो स्थिति उत्पन्न हुई है, वह अभी तक बहुत ही भयावह रही है. इसको लेकर देश के प्रधानमंत्री एवं राज्यों के मुख्यमंत्री ने अपनी कर्तव्यनिष्ठा दिखाते हुए सही समय पर लॉकडाउन कर भारत में हालात को नियंत्रण में रखने के लिए दिन-रात एक किये हुए हैं. कोरोना को लेकर कई कदम उठाये जा रहे हैं. संकट जितना ही व्यापक दिख रहा है, उतना ही मानवीय चेहरा भी रोज उभरकर सामने आ रहा है. इसी क्रम में पूरे देश में पुलिस प्रशासन की छवि सेवा कार्य के रूप में इतनी सुंदर उभर कर आई है कि लोगों का विश्वास पुलिस प्रशासन के प्रति बहुत ज्यादा बढ़ गया है. ओडिशा में भी पुलिस की सेवा लोगों के दिलों में अपना स्थान काबिज कर ली है. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कटक के डीसीपी अखिलेश्वर सिंह ने मोबाइल वैन ब्लड बैंक में रक्तदान कर समाज एवं प्रशासन में अपनी एक अलग छवि बनाई है. कई पुलिस अधिकारी अपने सेवा कार्य के रूप में दिन प्रतिदिन उभर कर सामने आ रहे हैं. कहीं पुलिस अधिकारी द्वारा असहाय गरीब एवं मानसिक रूप से ग्रसित लोगों को खुद अपने हाथों से खाना खिलाते देखा जा रहा है तो कहीं कई रूप से सेवा करते देखा जा रहा है. डीसीपी अखिलेश्वर सिंह सहित पुलिस अधिकारी ने रक्तदान कर महादान का कार्य पूरा किया. ऐसे भी कहा गया है कि रक्तदान महादान है. इस समय कोरोना जैसे महामारी जो पूरे हिंदुस्तान में उत्पन्न हुई है जिस कारण रक्त की बहुत कमी देखी जा रही है इसे देखते हुए कई समाजसेवी संगठनों द्वारा रक्तदान शिविर कैंप भी लगाया जा रहा है.