-
25 अप्रैल से लॉकडाउन के समय सोशल मीडिया में राज्यस्तरीय डासिंग प्रतियोगिता शुरू
छत्रपुर. कोरोना को लेकर लॉक़डाउन समय में पेटिंग, पोस्टर पेटिंग प्रतियोगिता एवं फोटोशाप शिक्षा आदि गंजाम जिला प्रशासन की ओर से आयोजन हुआ था. अब सोशल मीडिया में राज्यस्तरीय सोलो डासिंग सुपरस्टार प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस बारे में गंजाम जिलाधिकारी विजय अमृता कुलांगे ने शनिवार को जानकारी दी है. सेलिब्रेशन लाइव के साथ मिलकर गंजाम जिला प्रशासन की ओर से आगामी 25 तारीख से ये प्रतियोगिता शुरू होगी. इसमें 16 साल से 61 साल तक प्रतियोगी हिस्सा ले सकेंगे. इसमें कृति प्रतियोगियों को आर्थिक पुरस्कार मिलेगी. प्रिन्स डांस ग्रुप के संस्थापक कृष्णा मोहन रे एवं ओलिवुड कोरिओग्राफर बिंदू प्रतियोगिता में जूरी मेंबर हैं.