-
भुवनेश्वर में रिपोर्ट आयी नेगेटिव
-
स्वस्थ हो रहे हैं संक्रमित व्यक्ति
-
कुल पाजिटिव की संख्या 61 हुई
-
सक्रिय मामलों की संख्या 36 तक पहुंची
-
24 लोग स्वस्थ हुए
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना को लेकर 72 घंटे छायी खुशियों को फिर ब्रेक लग गया है. आज शाम को बालेश्वर में एक कोरोना का मरीज पाजिटिव पाया गया है. इससे पहले राज्य में इस खबर से लोग खुश थे कि लाकडाउन ने
वायरस की गति पर ब्रेक लगा दिया है. लोगों की एकजुटता रंग ला रही है, लेकिन शाम होते-होते यह खुशी एक बार फिर थम गयी. हालांकि कोरोना को लेकर हाट स्पाट बनी राजधानी भुवनेश्वर के लिए खुशी की बात है कि यहां के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, तीन दिनों तक सारे नमूने निगेटिव आने के बाद शनिवार को राज्य में एक कोरोना पाजिटिव मामला सामने आया है. पीड़ित व्यक्ति बालेश्वर जिले का है तथा 58 वर्षीय पुरुष है. राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग की ओर से कहा गया है कि कोरोना पीड़ित तीन लोग स्वस्थ हो गये हैं. उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. ये भुवनेश्वर के हैं. वर्तमान तक राज्य में कुल पाजिटिव की संख्या 61 हो गयी है, जिसमें से 24 लोग स्वस्थ हो गये हैं तथा एक व्यक्ति की मौत हो गई है. सक्रिय मामलों की संख्या 36 है.