-
चार दिनों से लगातार दी जा रही है सेवा
-
बना बनाया खाना गरीबों में किया जा रहा है वितरण
-
पुरीघाट थाना प्रभारी रश्मि रंजन साहू ने किया अपना पूरा सहयोग
कटक. कोरोना वायरस को लेकर उत्पन्न हुई स्थिति को देखते हुए कटक में कई समाजसेवी संस्थाओं द्वारा प्रतिदिन मेडिकल से लेकर बस्ती के बीच एवं असहाय श्रमिक लोगों के बीच लगातार सेवा कार्य जारी है. इसी सेवा कार्य के तहत चौधरी बाजार पूजा कमेटी की तरफ से 4 दिनों से लगातार बना बनाया खाना एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है.
चौधरी बाजार पूजा कमेटी के अध्यक्ष देवाशीष राय एवं पूर्णाचंद्र सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में पुरीघाट थाना के थाना प्रभारी रश्मि रंजन साहू के नेतृत्व में प्रतिदिन खाना का वितरण किया जा रहा है. खाने में डालमा, भात, खट्टा एवं सूखा खाद्य पदार्थ में चावल, आटा, आलू, प्याज, बिस्कुट आदि का वितरण लगातार किया जा रहा है. साथ ही चौधरी बाजार, नंदीसाही, गोपालजी लेन आदि जगहों को सेनीटाइज भी किया गया है. इस सेवा कार्य में चौधरी बाजार पूजा कमेटी के कई सदस्यों सहित समाजसेवियों का भी योगदान सराहनीय है. कमेटी के अध्यक्ष देवाशीष राय ने बताया कि अभी लगातार यह सेवाकार्य कई दिनों तक जारी रहेगा.