-
दैनिक मजदूरी करने वाले 2500 से ज्यादा लोगों में भात-डालमा एवं रोटी सब्जी के पैकेट वितरित
कटक. शिविर के 24वें दिन आज कटक मारवाड़ी समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के अनेक बस्ती अंचलों में रह रहे दैनिक मजदूरी करने वाले 2500 से ज्यादा लोगों में भात-डालमा एवं रोटी सब्जी के पैकेट वितरित किये गये. यह कार्यक्रम मर्कतनगर फेज वन पुलिस थाना, मर्कतनगर फेज दो पुलिस थाना, बादामबाड़ी थाना, मंगलाबाग थाना एवं लालबाग थाना अंचलों में रह रहे लोगों में वितरित किया गया.
इस कार्यक्रम में दोलमुंडी से विष्णु जोशी एवं उनके परिवार ने एक दिन का व्यय भार वहन करने का अनुमोदन किया है. इसके साथ ही गणेश दास कालूराम परिवार के सतीश, नरेश, सुरेश गोयनका ने शिविर के एक दिन का व्यय भार वहन करने का अनुमोदन किया है.
इन सबके प्रति कटक मारवाड़ी समाज ने आभार जताया है. उल्लेखनीय है कि कोरोना को लेकर जारी लाकडाउन नहीं खुलने तक यह शिविर चलता रहेगा. कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन कुमार मोदी, सचिव हेमंत अग्रवाल, उपाध्यक्ष पवन कुमार लाडसरिया तथा कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार भरालावाला ने टीम को इसमें सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है. यह जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी सुमन मोदी (अधिवक्ता), मनोज विजयवर्गीय एवं कैलाश प्रसाद सांगानेरिया ने दी.