मुंबई/नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और उद्योगपति मुकेश अंबानी को एक बार फिर धमकी भरा ई-मेल मिला है। यह धमकी किसी और ने नहीं बल्कि उसी अज्ञात शख्स की ओर से दी गई है, जिसने इससे पहले ई-मेल भेजकर 400 करोड़ रुपये की मांग की थी।
इस खबर को भी पढ़ेंः-शनि मार्गी गोचर का इन राशि में राशियों पर प्रभाव
मुंबई पुलिस ने शनिवार को बताया कि उद्योगपति मुकेश अंबानी को एक बार फिर धमकी भरा ई-मेल मिला है। दिग्गज कारोबारी को इससे पहले 31 अक्टूबर से एक नवंबर के बीच दो धमकी भरे ई-मेल मिले थे। पिछले 10 दिनों में सबसे पहले 26 अक्टूबर को धमकी भरा ई-मेल मिला था। धमकी देने वाले ने इसमें 20 करोड़ रुपयों की मांग की थी। इसके बाद कीमत बढ़ाकर 200 करोड़ और फिर 400 करोड़ रुपये कर दी थी।