-
लाकडाउन में जरूरतमंदों की मदद के लिए चलाया अभियान
-
सैकड़ों के सहयोग से हजारों की मदद
कटक. कोरोना संक्रमण महामारी को लेकर जारी लाकडाउन में जरूरतमंदों की मदद के लिए उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा ने भी एक अभियान चलाया. उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा की ओर से 24/03/2020 से निरन्तर कार्टन कपड़े से निर्मित मास्क एवम् सेनिटाइजर सभी थानों के प्रभारियों, पदाधिकारियों व रास्ते के प्रहरी सभी पुलिस व ट्रैफिक कर्मिंयों, जरूरतमंदों, सब्जी विक्रेताओं, नगर निगम के कर्मचारियों के बीच वितरित किया गया. सैकड़ों लोगों के सहयोग से हजारों लोगों की मदद की गयी. यह जानकारी उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा के अध्यक्ष सुरेश कमानी ने दी. उन्होंने बताया कि 06/04/2020 सोमवार से हमारे कटक शहर के मारवाड़ी समुदाय के कमजोर वर्ग परिवारों को निरंतर खाद्य पदार्थ (राशन) वितरित किया जा रहा है. यह राशन श्री श्याम मंदिर, आलमचंद बाज़ार, कटक में किया जा रहा है.
साथ ही मानव सेवा में विभिन्न समुदायों के कमजोर वर्ग, मुलिया, मजदूर, रिक्शा चालक, ट्राली रिक्शावाले, बंजारा बर्तन विक्रेता व जरूरतमंदों को चिन्हित कर राशन, मास्क, सेनिटाइजर इत्यादि निरंतर वितरित किया जा रहा है. विभिन्न अनाथालयों, वृद्धाश्रमों (ओल्डेज होम्स), चाइल्ड केयर, हॉस्टल इत्यादि में निरंतर राशन एवं मास्क तथा सेनिटाइजर वितरण किया जा रहा है. मेडिकलों में उपस्थित रोगियों तथा उनके अटेंडेंट (परिजनों) को फिलहाल चूड़ा, गुड़, ब्रेड, बिस्किट, फल मिनरल वॉटर इत्यादि का वितरण निरंतर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि १२/०३/२०२० तक लगभग २३००० मास्क, ११०० सेनिटाइजर, ४५०० परिवारों को लगभग 15 दिनों का खाद्य पदार्थ (राशन) चावल, आटा, दाल, चीनी, चूड़ा, गुड़, आलू, बिस्किट, डेटॉल साबुन, चायपत्ती इत्यादि वितरण किए जा चुके हैं.
उपरोक्त सभी सेवाओं का निर्वाह प्रशासन, पुलिस, नगर निगर आयुक्त, विभिन्न समाज सेवियों एवं सभी कार्यकर्ता, दानदाताओं एवं सजग प्रहरी के सहयोग से सम्भव हो पा रहा है. उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन सर्वप्रथम श्री श्याम बाबा मन्दिर चेरिटेबल ट्रस्ट को इस महत कार्य के लिये मन्दिर प्रागंण को उपलब्ध कराने के लिए आभार एवं साधुवाद प्रगट किया है. मन्दिर के सचांलक पवन चौधरी एवं उनकी सहयोगी टीम ने इस नेक कार्य में अपना पूरा सहयोग दिया. इस कार्य में विशेष सहयोगकर्ता डा राजकुमार सन्तुका (साउथ पोईन्ट होस्पिटल) कटक एवं उनके सुपुत्र विनय सन्तुका के तत्वावधान में सम्मेलन द्वारा निर्मित कपड़े के मास्क लगभग २३००० को स्टरलाइज कर पोली पैक करके उपलब्ध करवाया गया. आगे भी यह कार्य जारी है.
मिशन कोविद-19 के इस सेवा कार्य में सम्पूर्ण मारवाड़ी समुदाय के सभी घटकों, संस्थाओं, सभी महिला समितियों, समस्त युवा संस्थानों का भी सहयोग रहा. सम्मेलन के इस कार्य में सूर्यकांतजी सांगानेरिया, (उपसभापति राज्य परिषद), गणेश प्रसाद कन्दोई, डॉ किशनलाल भरतिया, विनोद टिबड़ेवाल, जगदीश गुप्ता, रामेश्वरलाल भरालावाला, राधेश्याम मोदी, सत्यनारायण अग्रवाल (जेएमजी), मंगलचंद चोपड़ा, सत्यनारायण राठी, चतुर्भुज मोदी, शंकरलाल भूत, मोहनलाल सिंघी, सत्यनारायण भरालावाला, रमेश बंसल, विजय खंडेलवाल, शंकरलाल मूंधड़ा, महावीर वर्मा, सुभाष गुप्ता, लक्ष्मण महिपाल, पवन गुप्ता, सज्जन केजरीवाल, विनोद सरावगी, नथमल चनानी, अशोक कमानी, विजय शंकर मोड़ा, नथमल जोशी, दाऊदयाल अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल (जेटी), नरेश गनेरीवाल, रामकरण अग्रवाल, सुनील मुरारका, संजय मोदी (भारत सल्ट), देवकी नंदनजी जोशी, दिनेश कमानी, शंकरलाल गुप्ता, अविनाश खेमका, सुरेश पोद्दार, सज्जन संतुका, पूनम पाडिंया, हजारीमल मुंधड़ा, महेन्द्र अग्रवाल (सीए),
श्रीमन्नारायण, श्याम गुप्ता, मनोहर लाल गुप्ता, विश्वनाथ धानुका, श्यामसुन्दर पोद्दार, राधेश्याम गनेरिवाल, जयरामजी जोशी, महेशजी जोशी, चिरजींलाल जोशी, रवि भाई खुराना, मनमोहन पोद्दार, कमल अग्रवाल (मुन्ना भाई), पवन अग्रवाल, हनुमान अग्रवाल, हनुमान मल सिंघी, सुशील संतुका, राजेश झुनझुनवाला, सुरेश भामी, भगवती प्रसाद सन्तुका, प्रह्लाद व्यास, घासीराम वर्मा, अशोक मुंधड़ा, अनिल मुंधड़ा, मदन लालजी कांवटिया, विश्वनाथ चौधरी, महावीर धानुका, रमेश चौधरी (राजू), विजय अग्रवाल (कालीगली), नंदू टिबड़ेवाल, गोपी किशन सागांनेरिया, सुमेरमल अग्रवाल, राधेश्याम चिमनका, कमल सिकरिया, राजकुमार चिमनका, दीनदयाल बथुआ, डॉ ओमप्रकाश अग्रवाल, डॉ राधेश्याम भावसिनका, मुरलीधर करनानी, राधेश्याम अग्रवाल (बालू बाजार), रमेश स्टोर, छोटु मोदी, दिलीप मोदी, अशोक साबु, ललित मंत्री, रामु मोड़ा, नारायण दास गुप्ता, सीताराम केजरीवाल, सुरेन्द्र नाथ अग्रवाल, मगनमल जैन, सत्यनारायण राठी, चण्डी प्रशाद जैन, पवन गुप्ता,
पवन पटवारी, बिनोद कांवटिया, आनंद पोद्दार, सीताराम मोड़ा, दीनदयाल मोड़ा, महेश मोदी, प्रदीप पंसारी जांवलिया पट्टी, पदम भावसिंका, अरविन्द वैद्य, मनोज सिंघी, अनिल बुधिया, विजय अग्रवाल, प्रभु माटोलिया, राधेश्याम मोदी, महावीर धानुका, संजय महानदी विहार, संतोष गुप्ता, बाबुली पात्र, कैलाश गुप्ता, सुरेश सन्तुका, संतोष सोंथालिया, कैलाश कुमार अग्रवाल, गोपाल बंसल, सुरेश अग्रवाल (अजन्ता), रोहित अग्रवाल, सुरेश बथवाल, सुनील कोचर, गोपाल केड़िया, हनुमान केड़िया, नवीन अग्रवाल सीडीए, सज्जन सन्तुका, सुशील बथवाल, महेश बथवाल, सरोज सुन्दरका, महेन्द्र कुमार अग्रवाल, सन्तोषी भण्डार, रतन केजरीवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, श्यामा पण्डित, जुगल अग्रवाल, द्वारका प्रशाद जोशी, गोपाल बगड़िया, राजकुमार अग्रवाल, महेश गोयनका, विजय कुमार नागंलिया, मनीष अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, सुनील गोयनका, प्रमोद अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, जगबंधु साहू, शैलेश कानोडिया, राजकुमार शर्मा आदि इत्यादि का योगदान सराहनीय रहा.
सुरेश कमानी ने बताया कि महासचिव दिनेश जोशी के तत्वाधान में आपरेशन कोविद-१९ को अंजाम देने में उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक शाखा के कर्मठ योद्धा पवन तयाल, अशोक चौबे, काशीनाथ बथवाल, दीनबंधु खांडल, निर्मल पूर्वा, सुभाष केड़िया, प्रकाश अग्रवाल (छोटु), प्रकाश अग्रवाल (स्वच्छता अभियान), विजय हलवासिया, श्याम गोयनका, मनोज प्रकाश अग्रवाल (मोदी), मनोज विजयवर्गीय, देवकीनंदन केड़िया, रवि गोयनका, संजय पोद्दार, संदीप अग्रवाल, बथवाल, राजेश कमानी, जीतु वर्मा, कान्हू कमानी, प्रदीप कमानी, राधाकिशन पाटोदिया, कैलाश राम पारिख, प्रेम कुमार पारिख, गोविन्द उपाध्याय, मोहन उपाध्याय, राजकुमार सुल्तानिया, सज्जन वर्मा, पप्पू सांगानेरिया, किशोर आचार्य, राजेश शर्मा, अमित मोदी, राजू माटोलिया, संजय मोदी, अनिल कमानी, अनिल बानपुरिया, सुरेन्द्र वर्मा, अनिल उदयपुरिया, विनोद कुमार अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, बाबू अग्रवाल, मनोज जोशी, दिलीप पीपलवा, कमल चौधरी, अशोक चौधरी, राजकुमार पेड़िवाल, राकेश सिंघी, मनोज दुग्गड़, जगदीश अग्रवाल (सुहानी स्टोर) जगन्नाथ चौधरी, सजंय पोद्दार, गिरीश अग्रवाल, कमल कमानी, सौरव कमानी, हाकिम आदि इत्यादि कर्मठ कार्यकर्ताओं की टीम ने ये कार्य सुचारू रूप से कर रही है.