भुवनेश्वर. लाकडाउन के कारण पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर के सेवायतों की आर्थिक स्थिति खराब हो जाने के कारण सभी सेवायत परिवारों को पांच–पांच हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी. पुरी श्रीमंदिर प्रशासन ने यह निर्णय किया है. श्रीमंदिर के नीति प्रशासक जीतेन्द्र कुमार साहु ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि यह राशि सेवायतों के बैंक खातों में सीधे ट्रांस्फर की जाएगी. उल्लेखनीय है कि लाकडाउन के कारण भक्तों का दर्शन नहीं हो रहा है. ऐसे में उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो रही है. इससे श्रीजगन्नाथजी के सेवा पूजा में नियोजित 2130 सेवायत परिवारों को लाभ मिलेगा. इससे कुल एक करोड़ 4 लाख 50 हजार रुपये की राशि इन परिवारों को दी जाएगी.