भुवनेश्वर. टिकटाक विडियो रिकॉर्ड करना ओडिशा में एक 16 वर्षीय लड़के के लिए घातक साबित हुआ है. जानकारी के मुताबिक, मृतक नाबालिग लड़के की पहचान आनंद चंद्र साहू के पुत्र प्रेमानंद साहू के रूप में की गई है. वह नयागढ़ जिले के डीआरडीए रोड में सरस्वती शिशु मंदिर का छात्र था.
पिछले कुछ दिनों से वह जिले के लेंकुडीपाड़ा गाँव में अपने एक रिश्तेदार के घर पर रह रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेमानंद अपने फोन को घर की एक खिड़की पर रख कर आत्महत्या का नाटक रिकार्ड कर रहा था, तभी यह दुर्घटना घटी. वह घर की छत के पंखे से साड़ी के सहारे फांसी लगा कर नाटक कर रहा था, लेकिन वह मौत के मुंह में चला गया. उसे मृत पाकर उसके परिजनों ने तुरंत पुलिस को फोन किया. मौके पर पहुंची नयागढ़ टाउन पुलिस के एसआई धर्मेंद्र सीआल ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने इस संबंध में एक अप्राकृतिक मौत का मामला भी दर्ज किया है.