भुवनेश्वर. राज्य पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बीजू पटनायक की 17वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उन्हें याद किया है. पटनायक ने ट्विट कर कहा कि हमेशा लोगों के साथ रहना, प्रत्येक व्यक्ति की कल्याण व उन्नति के लिए कार्य करना बीजू बाबू का मूल मंत्र था, जो हमें अनुप्राणित करता आ रहा है.
उस महान पुण्यात्मा, महान जनननायक बीजू पटनायक की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि ज्ञापित करता हूं. उल्लेखनीय है पटनायक ने निर्देश के अनुसार प्रदेश में बीजू बाबू की पुण्यतिथि को सादगी के साथ मनाया गया.
पटनायक ने पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया था कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए स्वर्गीय बीजू पटनायक की पुण्यतिथि को सादगी पूर्वक मनायें. उन्होंने कहा था कि सभी बीजद कार्यकर्ता व नेताओं को सामाजिक दूरी का नियम कड़ाई से पालन करें. अपने-अपने घरों में बीजू बाबू के फोटो पर पुष्प और माला अर्पित करें.