-
प्रतिदिन 1600 सौ लोगों के लिए दे रहा खाने का पैकेट
-
डीसीपी अखिलेश्वर सिंह ने कार्यक्रम को सराहनीय बताया
कटक. कोरोना वायरस के कारण पूरे भारतवर्ष में लॉकडाउन के कारण बिगड़ती व्यवस्था को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय संस्था राउंड टेबल ट्रस्ट कटक शाखा ने लोगों की मदद के लिए प्रशासन से हाथ मिलाया है. एक अप्रैल से प्रतिदिन सोलह सौ लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की जा रही है. यह व्यवस्था प्रतिदिन दोपहर का भोजन 800 पैकेट एवं रात के लिए 800 पैकेट की व्यवस्था की जाती है.
राउंड टेबल ट्रस्ट कटक शाखा के चेयरमैन गौरव सरावगी एवं सचिव नवल महाजन ने बताया कि कटक में कोरोना को लेकर बिगड़ती व्यवस्था को देखते हुए उन्होंने कटक के डीसीपी अखिलेश्वर सिंह से मुलाकात की और अपने सहयोग की पेशकश की. डीसीपी अखिलेश्वर सिंह ने राउंड टेबल ट्रस्ट को कहा कि जब तक कटक में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है तब तक आपलोग प्रतिदिन 1600 पैकेट खाने की व्यवस्था करें.
राउंड टेबल के पदाधिकारी सहित अन्य लोग अपनी सहमति प्रदान करते हुए सेवा देने के लिए हां कर दी. गौरतलब है कि मानिक घोष बाजार स्थित मारवाड़ी क्लब में प्रतिदिन 1600 लोगों के लिए कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में खाना बनाया जा रहा है. उस खाने के पैकेट को तैयार कर पुलिस प्रशासन को दिया जा रहा है एवं प्रतिदिन प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंद के बीच खाने का वितरण किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम को कटक के डीसीपी एवं अन्य पुलिस प्रशासन अधिकारी ने भी काफी सराहा और कहा कि इस समय की स्थिति में इतना सहयोग करना काफी सराहनीय कार्य है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कटक राउंड टेबल के अन्य सदस्यों में अतुल हालन, हर्ष कंदोई, वरुण कंदोई, पीयूष अग्रवाल, सुदर्शन करनानी, मनोज चनानी, विश्वजीत जेना, विवेक मोदी, विशांत अग्रवाल, विशाल, अग्रवाल आदि का सराहनीय योगदान रहता है.