-
अपने हाथों से मानसिक रूप से ग्रसित महिला को खिलाया खाना
-
कटक में जमकर हो रही है प्रशंसा
कटक. महिला ममता की मूरत होती है. आज यह बात एक बार फिर साबित हो गयी है. एक ऐसी ममता की मूरत कटक में देखने को मिली. शरीर पर खाकी बर्दी और मन कोमल. बहुत ही कम देखने को मिलता है, लेकिन कटक में लाकडाउन के दौरान जो देखने को मिला वह मन को पसीजा देने के लिए काफी था. जी हां! कटक में एक जगह देखने को मिला कि बीच सड़क पर मानसिक रूप से ग्रसित महिला को महिला थाना की सब-इंस्पेक्टर वर्षा मोहंती खुद अपने हाथों से खाना खिला रही हैं. उसे देखने के बाद वह खुदको रोक नहीं सकीं.
उनकी सेवा पूरे कटक में चर्चा की विषय है. पुलिस विभाग के लिए गौरव की बात है कि आज भी ऐसे पुलिस अधिकारी हैं, जो सच्चे मन से देश सेवा, राष्ट्र सेवा, समाजसेवा चल कर करते हैं. उनके अंदर ऐसी कोई भावना नहीं होती है. ना कोई पद का अभिमान है. ममता की मूरत की यह तस्वीर वायरल हो रही है. लोग वर्षा मोहंती की ममता की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. ऐसी महिला अधिकारी समाज के लिए एक आइना हैं.