भुवनेश्वर. लाकडाउन के कारण जहां बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, वहीं अब बच्चों को व्हाट्सएप्प के जरिये पढ़ाई किये जाने का निर्णय किया गया है. अब सरकार ने शिक्षा संयोग व्हाट्सआप्प ग्रुप बनाकर इसके जरिये दूसरी से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं को पढ़ाने का निर्णय किया है. खुर्दा जिले के शिक्षा अधिकारी ने जिले के समस्त 10 प्रखंडों व भुवनेश्वर नगर निगम इलाके के इसे लागू करने का निर्णय किया है. इन इलाकों में जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रखंड शिक्षा अधिकारी सभी स्कूलों के प्रधान शिक्षकों को पत्र लिखा है. प्रत्येक कक्षा के लिए व्हाट्स एप्प ग्रुप बनाने के लिए इसमें कहा गया है. इसके अलावा इस पत्र में गुगल प्ले स्टोर से दीक्षा मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए कहा गया है. आगामी 19 अप्रैल से 20 जून तक इस तरह से पढ़ाई कराने के लिए कहा गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
