-
मानव व पशु सेवा में जुड़ने का किया आह्वान

विष्णु दत्त दास, पुरी.
कोरोना को लेकर जारी लाकडाउन में अरूपा मिशन रिसर्च फाउंडेशन की तरफ से संस्थापक जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी अरूपानंद जी महाराज भुवनेश्वर की यूनिट 6 बरमुंडा नयापल्ली पटिया इलाके में सेवा कार्य कर रहे हैं और उन्होंने आज संकट की घड़ी में सबसे मानव व पशु सेवा से जुड़ने का आह्वान किया. मिशन व जगतगुरु की तरफ से भुवनेश्वर नगर निगम के संयुक्त मार्गदर्शन में अधिकारियों की उपस्थिति में यह सेवा कार्य जारी है. स्वामी अरूपानंद जी महाराज ने जानकारी देते हुए कहा कि आश्रम परिसर में एक थैली में तीन किलो चावल, 450 ग्राम दाल, एक किलो चूड़ा, 100 ग्राम तेल, एक किलो आलू प्रवासी श्रमिकों को मदद की तौर पर दिया जा रहा है, ताकि लाकडाउन में कोई भी भूखा न रहे. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिशा में बाहर से आकर बसे श्रमिकों की मदद के लिए समाजसेवियों, संस्थाओं और कंपनियों से मदद करने की अपील की है. इस अपील पर भुवनेश्वर नगर निगम के माध्यम से सूची तैयार की गई है.

बीएमसी के माध्यम से जगतगुरु जी ने साउथ जोन में अपना सेवा कार्य जारी रखा है. इस दौरान 70 प्रवासी श्रमिकों को चार दिन के लिए सहयोग प्रदान किया गया है. महाराज ने बताया कि यह सहयोग लाकडाउन संपन्न होने तक जारी रहेगा.
जगतगुरु के व्यक्तिगत सचिव चितरंजन साहू ने बताया है पटिया में मिशन की तरफ से जगतगुरु जी के नेतृत्व में खाद्य तैयार कर बेसहारा गोमाता, सांढ, कुत्ते व अन्य जानवरों को प्रदान किया जा रहा है. यह कार्य भी तीन मई तक जारी रहेगा. यूनिट-6 में 45 श्रमिक, आईआरसी विलेज नयापल्ली में 15 श्रमिक, बरमुंडा यूपी स्कूल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले 16 श्रमिकों को रोजाना खाद्य सामग्री देने का कार्य जगतगुरु जी की तरफ से किए जाने की अनुमति बीएमसी की तरफ से दी गयी है.
जगतगुरु स्वामी ने कहा कि राष्ट्र संकट की घड़ी में है. हमने सनातन धर्म के मूल मंत्र के तहत यह कार्य शुरू किया है. लोगों को आज अपना पद, जाति और धर्म भूलकर मानव सेवा और पशु सेवा में जुड़ना होगा. संकट की घड़ी में कोई भूखा न रहे, इसका ध्यान रखना होगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
