कटक. अखिल विश्व गायत्री परिवार दीया कटक की ओर से कोरोना जैसे भयंकर बीमारी के कारण लॉकडाउन में असहाय गरीब लोगों को काफी कठिनाइयों को देखते हुए सहायता के रूप में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. खाद्य सामग्री के रूप में चावल, दाल, आटा, तेल, आलू, साबुन, बिस्कुट, मास्क आदि का वितरण कटक के राजेंद्र नगर बस्ती, खान नगर बस्ती, बालिसाही नवापारा बस्ती आदि स्थानों पर किया गया.
दीया कटक के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंस एवं मास्क के ऊपर प्रकाश डालते हुए उनकी उपलब्धियों के बारे में बताया. साथ ही घर में परिवार सहित सुरक्षित रहने को कहा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्यजीत महंती, मनोज महापात्र, रश्मि रंजन बेहेरा, स्वर्णलता मोहंती ,सरत नायक, संतोष भाई आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
