-
गर्मी को लेकर तैयारी रखने के लिए जिलाधिकारियों को एसआरसी ने लिखा पत्र
भुवनेश्वर. राज्य में गर्मी के कारण तापमान लगातार बढ़ रहा है. इस कारण राज्य के विशेष राहत आयुक्त प्रदीप जेना ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर इस संबंध में तैयारी रखने के लिए कहा है. जेना ने अपने पत्र में कहा है कि कोविद-19 की तैयारियों से समय निकालकर गर्मी को लेकर उत्पन्न होने वाली स्थिति को लेकर तैयारियां रखें. इस संबंध में जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी करें. लाकडाउन के दौरान खेती, बागवानी, मछली, पशुपालन व नरेगा जैसे काम की अनुमति है. इन सभी क्षेत्रों में गर्मी को लेकर आवश्यक तैयारी रखें.