-
कंटेनमेंट इलाकों में होगा बार-बार परीक्षण
-
लोगों से तैयार रहने को कहा गया
-
सूर्यनगर की कंटेनमेंट सीमा बढ़ी
भुवनेश्वर. कोरोना रोकने के लिए राज्य सरकार ने नया फैसला लिया है. जिन इलाकों को कंटेनमेंट जोन के रुप में घोषित किया गया है, वहां बार-बार परीक्षण किया जाएगा. कोरोना के लक्षण न होने के बाद भी लोग परीक्षण के लिए तैयार रहें. ऐसा करने पर ही आप व आपका परिवार सुरक्षित रहेंगे. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक शालिनी पंडित ने पत्रकार सम्मेलन में यह बात कही. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में ओडिशा की स्थिति बेहतर है. लाकडाउन को सही पालन किये जाने के कारण ही इसका मुकाबला किया जा सका है. ओडिशा में कोरोना की गति धीमी है. इसका श्रेय राज्य की जनता को जाता है. उन्होंने कहा कि ओडिशा में 100 टेस्ट में पाजिटिव होने का रेट 1.08 प्रतिशत है. वर्तमान की स्थिति के अनुसार 5500 नमूनों में से 60 पाजिटिव आये हैं. दिल्ली में यह दर 11 प्रतिशत है, जबकि तमिलनाडु में 9 प्रतिशत तथा मध्य प्रदेश में 7 प्रतिशत है.
इसके साथ ही भुवनेश्वर के सूर्यनगर इलाके में प्रशासन द्वारा पहले से तय की गई कंटेनमेंट की सीमा बढ़ाई गई है. एनसीपी आफिस से लेकर मुमताज अली रोड, एनसीपी आफिस से सूर्या कांप्लेक्स, सूर्या कांप्लेक्स से एनसीसी आफिस तक इसे बढ़ाया गया है. भुवनेश्वर नगर निगम द्वारा इस संबंध में विधिबत निर्देशनामा जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि इस इलाके में और सात दिनों तक कंटेनमेंट जारी रहेगा और लोगों के बाहर आने व बाहर के लोगों को इस इलाके में जाने के लिए मनाही होगी.
भवानीपाटना में कोविद अस्पताल की तैयारियों की समीक्षा
राज्य के विकास कमिश्नर सुरेश महापात्र व फाइव-टी सचिव वीके पांडियान ने बुधवार को कलाहांडी जिला मुख्यालय भवानीपाटना पहुंच कर कोविद अस्पताल की तैयारियों की समीक्षा की. दोनों ने भवानीपाटना स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कालेज में होने वाले 200 बेड वाले कोविद अस्पताल को लेकर जिलाधिकारी व जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य लोगों के साथ समीक्षा की.