-
शहरी व ग्रामीण इलाकों के लिए जारी हुआ टोल फ्री नंबर

भुवनेश्वर. गर्मी को ध्यान में रखकर ग्रामीण व शहरी इलाकों के लोग कैसे पेयजल प्राप्त कर सकेंगे और इसमें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी, इसे लेकर पंचायतीराज, पेयजल तथा शहरी विकास विभाग द्वारा दो टोल फ्री नंबर शुरु किया गया है. ये टोल फ्री नंबर शहरी इलाके के लिए 18003456783 तथा ग्रामीण इलाकों के लिए 1916 नंबर है. जलापूर्ति को लेकर किसी प्रकार की आवश्यकता होने पर इस नंबर से संपर्क किया जा सकेगा. साथ ही आज से पेयजल के लेकर एक नियंत्रण कक्ष शुरु किया गया है.
पेयजल को लेकर किसी भी समस्या न हो यह सुनिश्चित करने के लिए इन दोनों विभागों के मंत्री प्रताप जेना ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है. मंत्री जेना ने पेयजल को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठतक की. इस बैठक में पंचायतीराज विभाग के सचिव डीके सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. बैठक के बाद जेना ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि गर्मी के दिनों में किस तरह से लगातार जलापूर्ती जारी रहेगी. इसके लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिया गया है. अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक चापाकलों की मरम्मत के निर्देश दिया है. साथ ही पंप हाउसों में जनरेटर तैयार रखने के लिए निर्देश दिया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
