भुवनेश्वर. एनडीआरएफ की तीसरी बटालियन की ओर से खुर्दा जिले के चार स्थानों पर डिग्निटि किट वितरित किया गया. यह जानकारी मीडिया को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है. बताया जाता है कि इस आपदा की घड़ी में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन विभाग को जरूरत के सहज सामानों का स्टाक को मेनटेन ऱखने का निर्देश दिया है.
इसके तहत महिलाओँ, लड़कियों और पुरुषों के लिए डिग्निटि किट का वितरण किया गया. यह किट एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट एके पटनायक तथा जटनी के बीडीओ बासुदेव महारी के नेतृत्व में खुर्दा जिला के सतवारी पंचायत भवन में 168 पुरुषों के लिए, 141 महिलाओं के लिए, जालना में 75 पुरुषों के लिए, 75 महिलाओं के लिए, छताबार कालेज के पास 25 पुरुषों तथा 19 महिलाओं, कांडले मनोदया गांव, जटनी प्रखंड में 31 पुरुषों के लिए तथा 15 महिलाओं के लिए कुल मिलाकर 550 डिग्निटि किट वितरित किये गये.