-
मयूरभंज में सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत
-
चार अन्य लोग घायल
-
बोनस के पैसे से सात सदस्यों ने खरीदी थी इनोवा कार
-
गाड़ी की पूजा करने के बाद लौटते समय हुआ हादसा
मयूरभंज। मयूरभंज जिले के बांगीरिपोसी घाटी के पास एनएच-49 पर एक ट्रक और कार की टक्कर में एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के खड़गपुर के एक परिवार के सात सदस्यों ने अपने बोनस के पैसे से नई इनोवा कार खरीदी थी। वे अपनी नई कार की पूजा के लिए द्वारशुनिघाट आए थे। पूजा के बाद परिवार घर लौट रहा था। इस दौरान एनएच-49 पर दो ट्रकों के बीच कार चल रही थी। इस दौरान पीछे चल रहे लोहे से लदे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी, जिससे कार आगे चल रहे दूसरे ट्रक से टकरा गई। पीछे की सीट पर बैठी दो महिलाओं (महिलाओं) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग और पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार को कटर से काटकर घायलों को बाहर निकाला। घायलों को बांगीरिपोसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पुलिस ने दुर्घटना का कारण बनने वाले ट्रक के चालक को हिरासत में ले लिया है, जबकि कार के आगे वाला ट्रक मौके से भाग गया। एनएच-49 के नजदीक द्वारशुनिघाटी में वर्षों से दुर्घटनाएं हो रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले दो सालों में यहां करीब 250 हादसे हो चुके हैं, जबकि हादसों में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।