भुवनेश्वर. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए स्वर्गीय बीजू पटनायक की पुण्यतिथि को सादगी पूर्वक मनाने के लिए बीजद मुखिया तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है. पार्टी के महासचिव संजय दासवर्मा ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी बीजद कार्यकर्ता व नेताओं को सामाजिक दूरी का नियम कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है. अपने-अपने घरों में बीजू बाबू के फोटो पर पुष्पमाल्य देने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा किये जा रहे जीवन बिंदु कार्यक्रम (रक्तदान) जारी रहेगा. पार्टी मुखिया नवीन पटनायक ने कहा कि रक्त की कमी के कारण किसी को समस्या न आये पार्टी के कार्यकर्ताओं को इसे सुनिश्चित करना चाहिए. उल्लेखनीय है कि 17 अप्रैल को बीजू पटनायक की पुण्य़तिथि है.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …