भुवनेश्वर। हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कटक शहर में विभिन्न दुर्गा पूजा मंडपों में जाकर स्थानीय अधिकारी व पूजा कमेटियों के पदाधिकारियों से बातचीत की। उस दौरान उन्होंने पूजा कमेटियों के पदाधिकारियों से पूजा के दौरान हिन्दू धर्म, मान्यता व भावना को ठेस पहुंचाने वाली किसी प्रकार की साज सज्जा, मूर्ति या लाइट, गेट आदि स्थापना न करने की अपील की। जगत जननी मां दुर्गा के धरावतरण के समय आध्यात्मिकता के साथ-साथ सनातन संस्कृति के प्रति संवेदनशील होने के लिए उन्होंने अपील की।