कोरापुट। कोरापुट जिले में फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराकर बैंक खाते खोलने और धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन धोखेबाजों की गिरफ्तारी के साथ बड़े पैमाने पर साइबर धोखाधड़ी का खुलासा करने का पुलिस ने दावा किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में सेमिलीगुड़ा के बलराम दास, भुवनेश्वर के सत्य रंजन साहू और राजीव कुमार प्रसाद शामिल हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चेक बुक, एटीएम कार्ड, प्रिंटर, लैपटॉप, टैब, बायोमेट्रिक डिवाइस, मोबाइल फोन, दोपहिया वाहन, गिनती मशीनें और 23,500 रुपये की नकदी भी जब्त की। पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपी लोगों को लोन दिलाने का वादा कर उनसे आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज लेकर उनके नाम पर चालू खाते खोलते थे। बाद में उन्होंने उनसे चेक बुक, एटीएम कार्ड और खाते से जुड़े सिम कार्ड ले लिये। वे इन खातों को साइबर जालसाजों को दे रहे थे, जो साइबर अपराध करने के लिए खातों का इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने बताया कि इन खातों में करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ है। उन्होंने बताया कि मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है।