भुवनेश्वर। राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर खुर्दा के भालियावाड़ी चौक के निकट एक हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि मां गंभीर रुप से घायल हो गई है। एक टैंकर द्वारा स्कूटी को धक्का दिये जाने के कारण यह हादसा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक स्कूटी में बेटे को स्कूल से लेकर बैजयंती दास नामक महिला लौट रही थी। चौक के निकट पीछे से तेज गति से आ रही एक टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी। इस कारण महिला छिटक कर दूर गिरी, जबकि बच्चा टैंकर के नीचे आगया। इस कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने टैंकर के ड्राइवर व हेल्पर को पकड़ लिया तथा पुलिस को सौंप दिया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव देखा गया। लोगों ने कुछ समय तक सड़क को अवरोध कर दिया। लोगों ने इस सड़क पर गति अवरोधक लगाने की मांग कर रहे थे। बाद में प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर समझाने बुझाने के बाद स्थिति सामान्य हुई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।