Home / Odisha / लाकडाउन की अविध तक चलेगा कटक मारवाड़ी समाज का सेवा शिविर

लाकडाउन की अविध तक चलेगा कटक मारवाड़ी समाज का सेवा शिविर

  • समाज की बैठक में लिया गया निर्णय

कटक. तीन हफ्ते से पूरे भारतवर्ष में संपूर्ण लाकडाउन हो रखा है। इसके परिणाम स्वरूप करोड़ों की संख्या अप्रवासी श्रमिक अनेक शहरों में फंसे पड़े हैं। गाड़ियां बसें न चलने के कारण एवं यातायात की अन्य कोई भी सुविधा ना होने के कारण यह श्रमिक अपने-अपने गांव को भी जा नहीं पा रहे हैं। इसी तरह के तकरीबन 20 हजार से ज्यादा दिहाड़ी मजदूर हमारे आपके अपने कटक शहर में भी अलग-अलग स्थानों पर फंसे पड़े हैं।

ऐसे लोगों की सुध ले रहा है कटक मारवाड़ी समाज. इसके सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं अन्य सैकड़ों दानदाताओं के सहयोग से विगत 19 दिनों से 2000 से भी ज्यादा गरीब, दिहाड़ी मजदूरों हेतु भात-डालमा एवं रोटी-सब्जी की व्यवस्था की जा रही है। हजारों की संख्या में उपकृत मजदूर श्रेणी के लोगों की दुआएं एवं आशीष हजारों मारवाड़ी समाज के परिवारों एवं परिजनों की खुशी मांग रहे हैं।

रविवार 12 अप्रैल की शाम कटक मारवाड़ी समाज के सभापति किशन कुमार मोदी की अध्यक्षता में आयोजित एक आपातकालीन बैठक में उपस्थित अन्य कार्यकारिणी सदस्यों की पूर्ण सहमति से यह निर्णय लिया गया कि बाहर से आए दिहाड़ी मजदूरों की आर्थिक एवं दैनंदिन हालातों में किसी प्रकार की भी उन्नति के आसार परिलक्षित ना होने के कारण इस कार्यक्रम को लाकडाउन की अवधि खत्म होने तक चालू रखा जायेगा। इसी क्रम में सोमवार को कटक मारवाड़ी समाज द्वारा कटक मुंसिपल कॉरपोरेशन एवं आईआईसी दरघा बाजार व मधुपाटना के विभिन्न अंचलों में 1700 भोजन के पैकेट,बिस्कुट के वितरित किए गए. इस दौरान सुभाष गुप्ता (रिश्ता, भुवनेश्वर) ने कटक मारवाड़ी समाज की सेवा देखकर एक दिन का पूरा खर्च वहन करने की अनुशंसा की है। साथ ही दीपक कुमार काजड़िया, माहेश्वरी समाज के ललित झंवर, सत्यनारायण झंवर, जयप्रकाश शाह (अधिवक्ता), राजेश (मुन्ना) संथालिया, राहुल जैन एवं नंदकिशोर पोद्दार ने भी आर्थिक सहयोग प्रदान किया है।

कटक मारवाड़ी समाज ने इनके प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया है. साथ ही बंटी शर्मा, विकास शर्मा (बजरंग), ओमप्रकाश, सूरज, बालकिशन, राजकुमार शर्मा, अजीत, विकास, विजय, प्रदीप वर्मा, विमल कुमार सिंघानिया, मनोज कुमार उदयपुरिया, संतोष बाणपुरिया, विजय कमानी, सुभाष शर्मा, विजय नांगलिया, दीनदयाल बथवाल, मालीराम शर्मा, पप्पू सांगानेरिया, सज्जन वर्मा, संगीता शर्मा, मीनाक्षी शर्मा आदि अनेकानेक कार्यकर्ताआओं के प्रति किशन कुमार मोदी, अध्यक्ष, हेमंत अग्रवाल, सचिव, सुरेश कुमार भरालावाला, कोषाध्यक्ष, सरत कुमार सांगानेरिया, सह सचिव एवं मुख्य परामर्शदाता रमन कुमार बागड़िया ने आभार जताया है। इनके अथक परिश्रम के कारण ही कटक मारवाड़ी समाज के शिविर के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। यह जानकारी कटक मारवाड़ी समाज के मीडिया प्रभारी कैलाश प्रसाद सांगानेरिया ने दी।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *