-
सैल्यूट तिरंगा ने जताया शोक
भुवनेश्वर. सेवानिवृत्त सेना अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल केपी धल सामंत नहीं रहे। दिल्ली के अस्पताल में चिकित्सा के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। वह कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। वे 70 वर्ष के थे। 19 साल में सेना में शामिल होने वाले धल सामंत राष्ट्रीय राइफल्स के डीजी के रुप में सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने 1971 में भारत–पाकिस्तान युद्ध में भाग लिया था। इसके साथ-साथ 1999 के कारगिल युद्ध तथा पंजाब में आतंक के दौर में उन्होंने कार्य किया। उनके निधन से पूरे प्रदेश में शोक व्याप्त है। वह कटक जिले के बांकी क्षेत्र के निवासी थे। 1971 के युद्ध के दिग्गज धल सांमत को सियाकन, कारगिल, संचालन रक्षक (पंजाब) और संचालन पराक्रम में कमान का अनुभव प्राप्त था। वह राष्ट्रीय राइफल के महानिदेशक और कोलकाता में सशस्त्र सेना न्यायाधिकरण के सदस्य थे.
इंडियन आर्मी के लेफ्टिनेंट जनरल केपी धलसामंत के निधन पर सैल्यूट तिरंगा ओडिशा प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रभु जगन्नाथ जी से प्रार्थना करते हुए कहा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. वर्मा ने कहा कि उनके निधन से देश ने अपना एक गौरवशाली बेटा खोया है. गौरतलब है कि 28 सितंबर 2019 को कटक के शहीद भवन में आयोजित “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम में केपी धलसामंत सम्मानित अतिथि के रूप में अपना योगदान दिया था.