-
मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्रियों ने भी दी शुभेच्छा
भुवनेश्वर. ओड़िया नववर्ष के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य की जनता को शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान तथा प्रताप षड़ंगी ने भी राज्य की जनता के प्रति शुभेच्छा व्यक्त की है।
राष्ट्रपति ने ओड़िया भाषा में ट्विट कर कहा कि पावन ओड़िया नववर्ष, महा बिषुब संक्रांति व हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में ओडिशावासियों को तथा विश्व को विभिन्न हिस्सों में रहनेवाले ओडिशा के भाई-बहनों को हार्दिक शुभेच्छा। यह वर्ष सभी के लिए सुख, शांति व समृद्धि का वर्ष हो।
इसी तरह उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू ने भी इस अवसर पर बधाई दी। उन्होंने भी ओड़िया में ट्विट कर कहा कि पवित्र महा बिषुब संक्रांति तथा ओड़िया नववर्ष के अवसर पर सभी ओडिशावासियों को हार्दिक शुभेच्छा व अभिनंदन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं।
केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने भी इस अवसर पर ट्विट कर कहा कि ओड़िया नववर्ष तथा महा बिषुब संक्रांति के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं।
केन्द्रीय मंत्री प्रताप षड़ंगी ने भी इस अवसर पर ट्विट कर कहा कि महा बिषुब संक्रांति तथा ओडिया नववर्ष के अवसर पर राज्य की जनता को शुभकामनाएं। प्रभु जगन्नाथ की अपार करुणा प्रदेश की जनतचा पर सदा बरसती रहे।