-
डिप्रेशन में फोन करने की बात कही
-
माफी मांगने पर नहीं की गई कोई कार्रवाई
भुवनेश्वर। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पंडा को जान से मारने की धमकी देने वाला व्यक्ति पकड़ा गया है। आरोपित ने पंडा की टीम के सदस्य को फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद इस संबंध में दिल्ली पुलिस में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने कॉल ट्रेस कर बेंगलुरु से आरोपित को पकड़ा है। उसे दिल्ली लाकर पूछताछ की गई। उसने पूछताछ के दौरान कहा कि डिप्रेशन में आने के कारण उसने इस तरह की धमकी भरा कॉल किया था। किसी प्रकार की गलत मंशा उसमें नहीं है। इस संबंध में उसने क्षमा याचना करने के साथ-साथ लिखित में आश्वासन दिया है कि वह भविष्य में ऐसा नहीं करेगा।
बैजयंत पंडा से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सारी बातें स्पष्ट होने के बाद उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई न करने के लिए दिल्ली पुलिस से अनुरोध किया गया है। साथ ही उसे छोड़ देने के लिए अनुरोध किया गया है। उस व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए उसका नाम भी गुप्त रखा गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
