Sat. Apr 19th, 2025

बालेश्वर। यहां बालगोपालपुर स्थित इमामी पेपर मिल्स की तरफ से आस पास के अंचल में व्यापक तौर पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पिछले महीने कारखाने की तरफ से 17 हजार पौधे वितरित किए गये। खास तौर पर नुआपाड़ी, रसालपुर, मुखुरा, बैगुणिया, आरमला, मरदराजपूर, बैगमपूर, पुरुषोत्तमपुर, कुरुणिया अंचल में फल के पौधे कंपनी की तरफ से स्थानीय लोगों में वितरित किए गये हैं। इनमें आंवला, गमभारी जैसे पौधे भी शामिल हैं। इस महीने की पांच तारीख तक कंपनी की तरफ से अतिरिक्त पांच हजार पौधे स्थानीय लोगों में वितरित कर पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति अहम कदम उठाया गया है।  कंपनी के वरिष्ठ अध्यक्ष आशीष गुप्ता के तत्वावधन में वरिष्ठ प्रबंधक सहित एजीएम पीआर मनोज पाढ़ी एवं पर्यावरण टीम की नीति या नंद मोहंती, आशीष सेन प्रमुख ने कार्यक्रम का संचालन किया।

[facebook][tweet][follow id=”@IndoAsianTimes” count=”true” ]

https://indoasiantimes.com/index.php/news-24012/

 

Share this news