Home / Odisha / ओडिशा में दिसंबर 2025 तक तैयार होगा विश्वस्तरीय कैंसर देखभाल, अनुसंधान नवाचार केंद्र

ओडिशा में दिसंबर 2025 तक तैयार होगा विश्वस्तरीय कैंसर देखभाल, अनुसंधान नवाचार केंद्र

  • मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रखी आधारशिला

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को यहां होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (एचबीएचआरसी) की आधारशिला रखी और कहा कि दिसंबर 2025 तक राज्य को एक विश्वस्तरीय कैंसर देखभाल, अनुसंधान और नवाचार केंद्र मिल जाएगा।

पटनायक ने कहा कि जटनी में राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईएसईआर) परिसर में अत्याधुनिक सुविधा और अनुसंधान केंद्र, 200 बिस्तरों वाला एक कैंसर अस्पताल होगा। इस सुविधा से ओडिशा के लोगों को कैंसर के उपचार के लिए काफी मदद मिलेगी, क्योंकि उन्हें अब इसके लिए मुंबई या अन्य बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा और वे वित्तीय तथा इस जानलेवा बीमारी के कारण होने वाले मानसिक संकट से भी बच जाएंगे। पटनायक ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा ओडिशा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और राज्य लगभग 1.25 लाख लोगों के चिकित्सा खर्च पर हर महीने 225 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अपने स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत कर रहे हैं, स्वास्थ्य शिक्षा को प्राथमिकता दे रहे हैं और चिकित्सकों की नियमित भर्ती कर रहे हैं। हर साल नए मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, जिससे प्रशिक्षित चिकित्सकों का एक बड़ा समूह तैयार हो रहा है। हमारी प्रमुख बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना देश भर के शीर्ष स्वास्थ्य संस्थानों में 94 लाख से अधिक परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रही है। इस अस्पताल एशिया में सबसे उन्नत अनुसंधान स्तर का साइक्लोट्रॉन होगा और ओडिशा के मरीजों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की योजना के तहत सूचीबद्ध किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इससे ओडिशा के अलावा झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ जैसे पड़ोसी राज्यों के कैंसर रोगियों को भी फायदा होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने यहां मेडिकल साइक्लोट्रॉन सुविधा के लिए 65 एकड़ से अधिक जमीन और 150 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है।

Share this news

About desk

Check Also

कोरापुट में ट्रक की चपेट में आने से चार की मौत

खेत में मजदूरी करने जा रहे सभी चार युवक कोरापुट। कोरापुट जिले में नेशनल हाईवे-26 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *