भुवनेश्वर। नेता प्रतिपक्ष जय नारायण मिश्र ने कहा है कि विधानसभा को न चलने देने के लिए सत्तापक्ष साजिश रच रहा है। विधानसभा की कार्यवाही को चार बजे तक स्थगित किये जाने के बाद मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत में ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि जब भी सरकार व सत्तापक्ष को संकट आ रहा है, तब वे सदन को स्थगित कर दे रहे हैं। गतिरोध को समाप्त करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को सर्वदलीय बैठक बुला कर बात करनी चाहिए, लेकिन वे ऐसा नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सत्तारुढ़ पार्टी के विधायक विपक्ष के खिलाफ असंसदीय शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन इन शब्दों को हटाया नहीं जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष सत्ता पक्ष का हाथों का खिलौना बन गये हैं। विपक्ष को सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा है।