-
दोनों नेता महसूस कर रहे हैं असुरक्षित
-
मेरे परिवार को यदि किसी प्रकार की क्षति हुई तो उसके लिए नवीन पटनायक जिम्मेदार – जय नारायण मिश्र
-
गत 25 अगस्त को मुझ पर हुआ था हमला – प्रदीप पाणिग्राही
भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता जय नारायण मिश्र और गोपालपुर विधायक प्रदीप प्राणिग्राही खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। दोनों विधायकों ने अपनी जान को खतरा बताया है।
नेता प्रतिपक्ष जय नारायण मिश्र ने कहा कि आज उनके संबलपुर स्थित आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। सदन के अंदर व बाहर वह असुरक्षित हैं। मेरे परिवार को यदि किसी प्रकार की क्षति होती है, तो उसके लिए नवीन पटनायक जिम्मेदार रहेंगे।
मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री के कर्मचारी सरोज साहू को जब सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था, तब बीजद ने तीन दिन तक सदन को बंद कर दिया था। इसलिए बीजद के मुख से लोकतंत्र की बातें शोभा नहीं देती है। उन्हेंने कहा कि जो मंत्री नव दास की हत्या कर सकता है, ऐसे लोगों से क्या आशा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री, पांडियन, प्रणव प्रकाश दास के फोन को टेप किया जाए। तब सारी बातों का खुलासा होगा।
इधर, गोपालपुर विधायक प्रदीप प्राणिग्राही ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं भी यहां असुरक्षित हूं। बीजद विधायक प्रदीप पाणिग्राही से नेता प्रतिपक्ष के नेता जय नारायण मिश्र के जीवन के प्रति खतरा होने के विषय पर संवाददाताओं ने सवाल पूछा था। इसके उत्तर में पाणिग्राही ने असुरक्षित महसूस बताए हुए कहा कि गत 25 अगस्त को उन पर हमला हुआ था। इसलिए वह स्वयं असुरक्षित हैं। ऐसी स्थिति में नेता प्रतिपक्ष का असुरक्षित होना स्वाभविक है।
उल्लेखनीय है कि सदन में विपक्ष के नेता जयनारायण मिश्र ने इससे पहले शुक्रवार को भी आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक धमकी देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने पहले भी यह कोशिश की थी। इसके बाद मिश्र के आरोपों का जवाब देते हुए बीजद विधायक प्रशांत मुदुली ने कहा था कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के व्यवहार और सादगी से हर कोई वाकिफ है। किसी को धमकाने का सवाल ही नहीं है, लेकिन कल सदन में भाजपा का आचरण स्वीकार्य नहीं है।