-
मृतकों में सास-ससुर और दामाद शामिल
केंदुझर। जिले के आनंदपुर-करंजिया रोड पर पद्मपुर के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान घासीपुरा थानांतर्गत कालाबिला गांव के सहदेव बेहरा, उनकी पत्नी चंदिनी और दामाद अभिराम बेहरा के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार, वे सभी मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान उनकी टक्कर एक एटीएम कैश वैन से हो गई। दुर्घटना के बाद तीनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पीड़ितों के एक रिश्तेदार बनेश्वर बेहरा ने कहा कि एक व्यक्ति ने फोन करते हमें दुर्घटना के बारे में सूचित किया। जब दुर्घटना हुई तो वे सभी मोटरसाइकिल पर एक साथ यात्रा कर रहे थे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने मीडिया से कहा कि जब मैं घटनास्थल पर पहुंचा तो पहले ही दुर्घटना हो चुकी थी। वे सभी जीवित थे और हम उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उनकी मृत्यु हो गई। दुर्घटना पद्मपुर मंदिर के पास हुई।
tweet Follow @@IndoAsianTimeshttps://indoasiantimes.com/index.php/news-23880/
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
