विष्णु दत्त दास, पुरी
भगवान श्री जगन्नाथ जी की नगरी पुरी धाम में अभी श्री राम नवमी के बाद में एक महीने तक रामलीला जारी है, जोकि शिव मंदिर नीति के साथ शामिल है. अभी कोरोना के डर के कारण साईं यात्रा सही में नहीं हो पा रही है, क्योंकि लोगों के जमावड़े पर पाबंदी है. सिर्फ श्री मंदिर की नीति संपादन के लिए जगन्नाथ बल्लभ मठ में विभिन्न ईसाइयों का किरदार सजावट के साथ पहुंचकर नीतियों को संपन्न करने में अपना योगदान कर रहे हैं. इसी बीच उन्हें एक तरीके रावण पहुंचकर श्री मंदिर की परंपरा को रक्षा करते हुए साईं यात्रा की परंपरा निभाए यहां पर सिर्फ किरदार निभा रहे हैं. कलाकार व उनके सहयोग नहीं दिखाई दिए यह परंपरा गोड़वाड़ शाही यात्रा तक चलेगी.