भुवनेश्वर। राज्य में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। यहां विधानसभा की आवश्यकता ही नहीं है। विपक्ष द्वारा लाये जा रहे कार्यस्थगन प्रस्ताव पर चर्चा नहीं होने दिया जा रहा है।
सदन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने कहा कि विधानसभा में पूछे गये सवालों का उत्तर नहीं दिया जा रहा है। विधानसभा में उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सचिव दौरा कर रहे हैं तथा सचिव के दौरे को सफल बनाने की जिम्मेदारी मंत्रियों पर है। जिलों के जिलाधिकारी व एसपी बीजद के संगठन के पदाधिकारी के तौर पर कार्य कर रहे हैं।