-
और तीन अस्पतालों में होगा कोरोनाटेस्ट
-
राज्य सरकार ने दैनिक न्यूनतम एक हजार नमूनों का परीक्षण कराने का लक्ष्य रखा
भुवनेश्वर. राजधानी स्थित कर क्लिनिक के 21 कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. राज्य के तीसरा कोरोना पाजिटिव मरीज ने पहले इस अस्पताल में इलाज करवाया था. उनके कोरोना पाजिटिव होने के बाद उनके संपर्क में आने वाले कर्मचारियों को क्वारेंटाइन में रहने के लिए कहा गया था और साथ ही साथ उनके नमूने जांच के लिए भेजे गये थे. ये नमूने नेगेटिव आये हैं.
इसके साथ ही कोविद-19 का परीक्षण अब राज्य के तीन प्रमुख अस्पतालों में कराया जा सकेगा. आगामी 12 अप्रैल से ब्रह्मपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल कालेज व अस्पताल में यह व्यवस्था शुरू होगी. इसी तरह 15 अप्रैल से बुर्ला स्थित विमसार मेडिकल कालेज व अस्पताल में तथा 17 अप्रैल से राउरकेला के आईजीएच में यह व्यवस्था शुरू होगी. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री नवकिशोर दास ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दैनिक न्यूनतम एक हजार नमूनों का परीक्षण कराने का लक्ष्य रखा गया है. उल्लेखनीय है कि वर्तमान में राज्य में तीन स्थानों पर यह सुविधा उपलब्ध है. वर्तमान में भुवनेश्वर के आरएमआरसी, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान तथा कटक के एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
