-
संस्कृति के साथ जुड़ा जागा अखाड़ा 30 अप्रैल तक व अन्य आदेश मिलने तक किया गया बंद
विष्णु दत्त दास, पुरी
कोरोना वायरस के विस्तार को रोकने के लिए पुरी जिला प्रशासन ने और एक कदम आगे बढ़ते हुए पुरी की संस्कृति के साथ जुड़ा जागा अखाड़ा 30 अप्रैल तक व अन्य आदेश मिलने तक बंद रखने के लिए निर्देश दिया है. इसके लिए जिलाधिकारी कार्यालय तथा अतिरिक्त जिलाधिकारी प्रदीप कुमार साहू द्वारा जारी यह आदेशनामा जागा अखाड़ा के अध्यक्ष व सचिव को भेज दिया गया है. इसका कापी डीआईबी डीएसपी सिटी को दी गयी है. तत्काल इस आदेश का पालन के लिए अपने-अपने थाना इलाके में स्थित सभी जागा अखाड़ा तक पुलिस पहुंच कर यह सूचना देने के लिए कार्य में लग गयी है. पुलिस आज शाम से सख्ती से पेश आने के साथ बाहर लोगों के बैठने पर भी नजर रख रही है. घूम-घूमकर पुलिस लोगों से घर में रहने को कह रही है.
साथ ही राज्य सरकार के निर्देशानुसार लोगों के मुंह पर मास्क देखने को मिला. लोगों में धीरे-धीरे जागरूकता आ रही है, लेकिन पुलिस की कड़ी कार्रवाई लोगों को तकलीफ में डाल रही है. आज कुछ दुकानदारों की मोटरसाइकिल पुलिस जब्त किया है. हालांकि दुकानदारों को छूट देने के लिए राज्यस्तर के आलाधिकारी निर्देश दिए हैं. वह राज्य व्यापारी संघ के साथ चर्चा के बाद सरकार निर्णय लिया है कि कोई भी जरूरी सामान पहुंचाने के रास्ते में बाधा ना आए, लेकिन आज मेडिकल चौक, मार्केट चौक, मर्ची कोट, चौक मोती, चौक जांडवा, चोरा चौक, इन तमाम जगहों पर पुलिस की कार्रवाई देखने को मिली.
इसके कारण कई दुकानदार तकलीफ के शिकार हुए. बीच-बीच में पत्रकारों को भी रोकने की बात सामने आई. इसी तरह पुलिस की कार्रवाई को भारी मात्रा में निंदा की गयी है. मंगला घाट नाकाबंदी स्थल पर पुलिस दूध देने वालों को भी नहीं छोड़ती. साथ ही आवश्यक सामान लेने वाले, चिकित्सालय जाने वाले, मेडिसिन लेने वाले को रोकने का आरोप लगा है.
गौरतलब है भगवान जगन्नाथ जी के श्री मंदिर की सुरक्षा के लिए पुराने जमाने से जागा अखड़ा की स्थापना की गई थी. वर्तमान जागा अखड़ा में युवक रोजाना कुश्ती-कसरत, समर कौशल के अभ्यास करते हैं.