-
एक महिला मरीज ढेंकानाल की निवासी, जबकि दूसरा मरीज पश्चिम बंगाल से लाया गया
भुवनेश्वर. देश समेत राज्य में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने 14 अप्रैल को खत्म होने वाले लाकडाउन को बढ़ाकर 30 अप्रैल, 2020 तक कर दिया है और स्कूलों को 17 जून तक बंद कर दिया गया है। आज फिर ओडिशा में कोरोना के दो नये मामले सामने आये हैं. इनमें से एक 51 वर्षीय महिला ढेंकानाल से है, जबकि एक मामला भुवनेश्वर निजी अस्पताल में आया है, जहां 69 वर्षीय एक व्यक्ति को पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिला से सीधे एंबुलेंस से लाया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू किए गए 21 दिनों के संपूर्ण लाकडाउन की अवधि को बढ़ाने वाला ओडिशा देश का पहला राज्य है। गौरतलब है कि यह फैसला देश में बढ़ते महामारी के मरीजों को देखते हुए लिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में अब तक कुल 5,734 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 166 लोगों की मौत हो चुकी है।
ओडिशा में मरीजों की संख्या 44 हो चुकी है, जिसमें एक की मृत्यु हो चुकी है, जबकि दो स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। आज मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लाकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की. साथ ही सभी शैक्षणिक संस्थानों और विद्यालयों को भी 17 जून तक बंद कर दिया गया है।