-
ओडिशा में अब तक कोरोना के 39 एक्टिव मामले
-
विभिन्न अस्पतालों में संदिग्ध 91 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया
भुवनेश्वर. कोरोना संक्रमण के कारण बुधवार 12 बजे तक 2441 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इसमें से 42 पाजिटिव पाये गये हैं। अभी तक एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि दो स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। राज्य में कोरोना के एक्टिव मामले 39 हैं।
इसी तरह संदिग्ध 91 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में आइसोलेशन में रखा गया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खुर्दा जिले में सर्वाधिक 34 मामले सामने आये हैं। भद्रक में तीन, जाजपुर, कटक व पुरी व केन्द्रापड़ा जिले के एक एक मामले हैं। उन्होंने कहा कि गुरुवार से घर से निकलने पर मास्क पहनना जरुरी होगा।
लोग चाहें तो बाजार में मिलने वाले मास्क के बजाय घर में बनाये गये मास्क का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इसे नमक व गर्म पानी में कुछ समय डालकर विशोधन कर इस्तेमाल कर सकते हैं। मास्क इस्तेमाल न करने की स्थिति में गामछा आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है।