कटक। शहर के बिडानसी थाना अंतर्गत नुआसाही क्षेत्र में चंदा नहीं देने पर पांच युवकों ने कुछ लोगों पर हमला बोल दिया, जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि इन्होंने गणेश पूजा के लिए चंदा देने से इनकार कर दिया था। इससे हमलावरों ने श्याम सुंदर दास और बापिना जेना नामक दो व्यक्तियों पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों घायलों को गंभीर हालत में एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस सिलसिले में दो युवकों को हिरासत में लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
