Home / Odisha / स्वर्गीय डॉ सुधीर कुमार की हिन्दी पुस्तक चित्र और चरित्र का लोकार्पण

स्वर्गीय डॉ सुधीर कुमार की हिन्दी पुस्तक चित्र और चरित्र का लोकार्पण

  • उत्कल-अनुज हिन्दी वाचनालय ने मनाया हिन्दी दिवस

भुवनेश्वर। भुवनेश्वर स्थित उत्कल-अनुज हिन्दी वाचनालय में 17 सितंबर की शाम में हिन्दी दिवस मनाया गया। आयोजन की आरंभिक जानकारी अशोक पाण्डेय ने दी। समारोह की अध्यक्षता रामकिशोर शर्मा ने की। इस अवसर पर वाचनालय के संबंद्ध हिन्दी विद्वान स्वर्गीय डॉ सुधीर कुमार की हिन्दी पुस्तकःचित्र और चरित्र का लोकार्पण उनके मरणोपरांत बतौर समारोह के मुख्य अतिथि लॉयला एडुकेशन सोसाइटी के रेक्टर सह सचिव फादर ऑगस्टीन जाकुनेल तथा सम्मानित अतिथि के रुप में पधारीं नंदिता पटनायक, लॉयला स्कूल, भुवनेश्वर की ऐक्टिंग प्रिंसिपल ने की। अपना संवेदनात्मक उद्गार स्व डॉ सुधीर कुमार की पत्नी राखी सिंह ने व्यक्त की। पुस्तक-समीक्षा रामकिशोर शर्मा ने की।

गौरतलब है कि स्वर्गीय डॉ सुधीर कुमार अपने जीवनकाल में लॉयला स्कूल, भुवनेश्वर के हिन्दी के एक वरिष्ठ शिक्षक थे, जो अपने स्कूल के बच्चों को हिन्दी पठन-पाठन के साथ-साथ हिन्दी से प्रेम करना सिखाये। सरल हिन्दी बोलने की ओर उन्मुख किया। यहां उल्लेखनीय बात यह भी है कि कुछ माह पूर्व ही एक सुबह जब वे पूजा के लिए फूल चुनने जा रहे थे, तो अचानक एक तेज वाहन से उनका असामयिक निधन हो गया। वे बड़े ही संवेदनशील हिन्दी विद्वान थे।

वाचनालय द्वारा आयोजित आज हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय हिन्दी कवियों में अनूप कुमार अग्रवाल सीए, रामकिशोर शर्मा, किशन खण्डेलवाल, नारायण मुदुली, मुरारीलाल लढानिया, विक्रादित्य सिंह, विनोद कुमार, आशीष साह, कुलदीप गुप्ता, नारायण मावतवाल तथा प्रतिभा कानुनगो ने अपनी-अपनी कविताओं का वाचन किया। आभार प्रदर्शन तथा मंचसंचालन किशन खण्डेलवाल ने किया। इस अवसर पर श्रोता के रुप में डॉ एसके तमोतिया, रानी तमोतिया, शेषनाथ राय, शालिन, पूजा, मुनी अग्रवाल, राजपाल सिंह, स्तुति सिंह तथा रणेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Share this news

About admin

Check Also

खुर्दा में एचएमपीवी प्रकोप की खबरें निराधार

राज्य जन स्वास्थ्य निदेशक ने नहीं की पुष्टि जांच के लिए भेजे गए सभी नमूने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *