-
बीजद से निष्कासित व गोपालपुर विधायक ने किया सौम्य रंजन के बयानों का समर्थन
-
कहा-सौम्य को पार्टी मंच के माध्यम से अपनी राय व्यक्त करने का अवसर नहीं मिला
-
विधायकों से संगठन बनाने पर दिया जोर
भुवनेश्वर। बीजद से निष्कासित व गोपालपुर के विधायक प्रदीप पाणिग्राही ने आज बीजद उपाध्यक्ष पद से हटाए गए सौम्य रंजन पटनायक का समर्थन करते हुए कहा कि पार्टी के 112 विधायकों में से 110 विधायक रो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायकों में संगठन नहीं है। अगर विधायकों का एक संगठन होगा तो चीजें हल हो जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि ओडिशा में एक नौकरशाह की भूमिका को लेकर खंडापड़ा विधायक तथा वरिष्ठ पत्रकार सौम्य रंजन पटनायक ने अपने लेख के जरिए जमकर आलोचना की। इसके बाद उन्हें बीजद उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया। इसके बाद बीजद से निष्कासित गोपालपुर विधायक प्रदीप पाणिग्रही ने सौम्य का अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि सौम्य रंजन को पार्टी मंच के माध्यम से अपनी राय व्यक्त करने का अवसर नहीं मिला। उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने का मौका भी नहीं मिला। इसलिए उन्होंने संपादकीय के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अब सौम्य रंजन को डराया जाएगा। हालांकि, सौम्य बाबू प्रदीप पाणिग्राही नहीं हैं। कई लोग उनके साथ हैं। उन्हें बीजद उपाध्यक्ष पद से हटाना एक हताशा भरा प्रयास था। देखते हैं बीजद सौम्य रंजन को कैसे पार्टी से बाहर करेगी? इसी दौरान प्रदीप पाणिग्राही ने कहा कि बीजद के 112 में से करीब 110 विधायक रो रहे हैं। विधायकों का कोई संगठन नहीं है, अगर विधायकों का एक संगठन होगा तो चीजें हल हो जाएंगी। इससे पहले विपक्षी भाजपा और कांग्रेस ने सौम्य को पार्टी के उपाध्यक्ष पद से बर्खास्त करने को लेकर सत्तारूढ़ बीजद पर हमला बोला था।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
