-
मालकागिरि जिला मुख्यालय अस्पताल में पायलट तौर पर माइक्रोस्कोप हुआ स्थापित
भुवनेश्वर। ओडिशा के मालकानगिरि जिले में मलेरिया के निदान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी संचालित माइक्रोस्कोप का सहारा लिया जायेगा। बताया जाता है कि अपनी तरह का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी सक्षम माइक्रोस्कोप मालकानगिरि के जिला मुख्यालय अस्पताल में पायलट आधार पर स्थापित किया गया है।
मालकानगिरि के मुख्य जिला चिकित्सा एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रफुल्ल कुमार नंद ने बुधवार को अस्पताल में इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि एआई माइक्रोस्कोप नैदानिक सटीकता के साथ मलेरिया का निदान कर सकता है। उन्होंने बताया कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे के एक स्टार्टअप द्वारा विकसित माइक्रोस्कोप बेहतर निदान के लिए दो मलेरिया परजीवियों पी फाल्सीपेरम और पी विवैक्स के बीच आसानी से अंतर पता करता है। उन्होंने कहा कि इससे मलेरिया के इलाज में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे मलेरिया के इलाज को एक नई दिशा मिलेगी।