Wed. Apr 16th, 2025

राजेश दाहिमा, राजगांगपुर

एक ओर जहां कोरोना महामारी का संकट मंडरा रहा है, वहीं दूसरी ओर लाकडाउन के मद्देनजर लोग घरों में दुबके रहने पर मजबूर हैं। एमरजेंसी सेवा को छोड़कर अन्य सेवाएं ठप्प कर दी गई हैं। वहीं इस कड़ी में पेयजल आपूर्ति बंद कर देने से स्थानीय अंबेडकर कालोनी में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं ट्यूबवेल भी खराब हो चुके हैं। इस मामले की जानकारी मिलने पर राजगांगपुर शहर के पूर्व बीजद टाउन अध्यक्ष अमरेश पंडा मौके पर पहुंचे और वहां के निवासियों की वर्तमान स्थिति के बारे में पूर्व विधायक मंगला किसान को अवगत करवाया।

जानकारी मिलने पर मंगला किसान ने पीएचडी सचिव से फोन पर संपर्क साधा और समाधान करवाने का अनुरोध किया। वहीं पूर्व बीजद अध्यक्ष अमरेश पंडा ने पीएचडी एवं नगरपालिक के ईओ से बातचीत कर पेयजल सप्लाई करने के लिए व्यवस्था करवाने का अनुरोध किया। वहीं शहर के विभिन्न वार्डों में खराब पड़ी ट्यूबवेल की जल्द मरम्मत करवाने को कहा।

मालूम हो कि जब से लाकडाउन की घोषणा की गई है तब से शहर के विभिन्न वार्डों में पेयजल आपूर्ति नियमित रूप से नहीं होने से शहरवासी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों को जानकारी देने पर केवल टाल-मटोल नीति अपना रहे हैं। लगातार शिकायत मिलने पर दो तीन दिनों में एक दिन पेयजल आपूर्ति की जा रही है।

Share this news

By desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *