-
राज्य में मरीजों की संख्या 40 हुई
-
नया मरीज केंद्रापड़ा का है निवासी
भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना पाजिटिव का और एक मामला सामने आया है. 32 वर्षीय यह मरीज केंद्रापड़ा का है तथा यह 24 मार्च को दुबई से लौटकर आया है. आज जांच में इसका नमूना पाजिटिव आया है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है. इसे मिलाकर राज्य में मरीजों की संख्या 40 हो चुकी है. राज्य में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन लाकडाउन को सख्ती से पालन कराने में जुटा है. लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे घरों से न निकलें तथा निकलें भी तो आसपास की दुकानों से आवश्यक की सामाग्री खरीदें और साथ ही सामाजिक दूराव का पालन करें. अब तक दो लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.