भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर उत्कल बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड ने कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए 15 लाख रुपये की राशि दान की है. बताया जाता है कि इस कंपनी के चेयरमैन सुभाष भुरा और एमडी शरद बैद ने प्रधानमंत्री राहत कोष में पांच लाख रुपये तथा मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रुपये आन लाइन दान में दिया. कंपनी ने चेयरमैन सुभाष भुरा ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में एक जिम्मेदार नागरिक के तौर हमने यह दान किया है. उल्लेखनीय है कि कोरोना से मुकाबला के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से खुलकर दान देने के लिए अपील की है.
समूह के प्रबंध निदेशक शरद बैद ने कहा कि यह समय बेहद कठिन और अनिश्चितता भरा है. स्पष्ट रूप से आर्थिक मंदी हो सकती है. इस दौरान अधिकांश कंपनियों को नकदी प्रवाह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, लेकिन अभी भी हमें सरकार और हमारे समाज को सहयोग करना चाहिए. दूसरों को भी सहयोग के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आइए हम अपने राज्य में चिकित्सका पेशेवरों और पुलिस की बहादुरी, दयालुता और उनके कार्यों लिए अपना आभार व्यक्त करें।