-
नगरपालिक के बाजार में नगरपालिक के अधिकारी नदारद
-
डिफिट कोरोना टीम के सदस्यों ने दिया सामाजिक दूरी बनाने का संदेश
-
पुलिस प्रशासन ने बढ़ाया कारवाई का कदम
राजेश दाहिमा, राजगांगपुर
बढ़ती भीड़ एवं सामाजिक दूरी बनाने के मद्देनजर नगरपालिक की ओर से स्थानीय फुटबॉल मैदान में रविवार और गुरुवार को अस्थाई बाजार लगाने की घोषणा की गई. इस कड़ी में सप्ताह में दो दिन ही बाजार लगेगा. घोषणा के बाद रविवार सुबह से ही बाजार में सब्जी विक्रेताओं के साथ ग्राहकों का हुजूम धीरे-धीरे बढ़ता हुआ नजर आया। वहीं सार्वजनिक सेवा भाव कार्य करने वाली डिफिट कोरोना टीम के सदस्यों ने बाजार के मुख्य द्वार सह बाजार के भीतर खड़े होकर आने जाने वाले लोगों को मास्क पहने के साथ सामाजिक दूरी बनाए रखने का परामर्श देते हुए नजर आए।
वहीं डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड की ओर से कंपनी के कुछ कर्मचारी मुख्य द्वार सह अन्य एक दरवाजे पर खड़े होकर आने वाले लोगों का मशीन के द्वारा टेंपरेचर चैक करने के साथ सेनेटाइजर करते हुए नजर आए। इस कड़ी का सबसे अहम पहलु यह है कि नगरपालिका के द्वारा ही फुटबॉल मैदान में अस्थाई बाजार लगाया गया। लेकिन सुबह से ही नगरपालिक के अधिकारी नदारद रहे। वहीं सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने की जानकारी मिलने पर राजगांगपुर थाना प्रभारी गोकुलानंद साहु अपनी टीम के साथ पहुंचे और लोगों को सावधानी बरतने का निर्देश दिया।
वहीं नहीं मानने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी, ताकि सामाजिक दूरियां बरकरार रहे और लोगों को किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़े, लेकिन यह तो हमारे समाज की विडंबना है कि जब भी सरकार घोषणा सह अपील करती है और सामाजिक दूरी बनाने रखने के लिए बार-बार संदेश देने की कोशिश करती है, तभी कुछ लोग जानबूझ कर लाकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए नजर आने लगते हैं।
वहीं कुछ गणमान्य नागरिकों का कहना है कि लोगों को खुद समझदार होने के बाद भी ऐसा क्यों हो रहा है यह सवाल अपने आप एक सवाल बन गया है कि जबाव कौन देगाॽ इस मौके पर डिफिट कोरोना टीम के सुनील अग्रवाल,धीरज मित्तल, राजेंद्र पुरोहित, मुकेश टिबरेवाल, सोनी भाई सह अन्य सदस्य मौजूद रहकर लोगों को सामाजिक दूरियां बरकरार रखने का परामर्श देते हुए नजर आए।