भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के 5-टी सचिव के दौरे को लेकर नवीन पटनायक सरकार पर फिर से निशाना साधा है। पार्टी ने कहा है कि यह दुर्भाग्य की बात है कि अलोकतांत्रिक तरीके से एक सचिव अपने निजी कार्यों के लिए भी सरकारी खजाने का इस्तमाल कर हेलीकॉप्टर से घूम रहा है और इस बारे में मुख्य़मंत्री की कोई प्रतिक्रिया नहीं है। पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा विधायक नाउरी नायक ने कहा कि राज्य सरकार का एक सचिव अलोकतांत्रिक तरीके से हेलीकॉप्टर में घूम रहा है। यदि विपक्ष इस पर सवाल उठा रहा है, तो एक सचिव के लिए राज्य सरकार के मंत्री स्पष्टीकरण व उत्तर दे रहे हैं। इससे दुर्भाग्यपूर्ण बात और क्या हो सकती है।
नायक ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं कुछ निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। बीजद के नेताओं की स्थिति और दयनीय है। अपने पार्टी के मुखिया के पास जाकर इस बारे बात करने के साहस बीजद के नेताओं में नहीं है।
नायक ने कहा कि राज्य की जनता सब देख रही है। इस कारण समय आने पर जनता इसका जवाब देगी।